Dasha Mata vrat on sunday : जानिए अगर दशा माता व्रत रविवार को है तो क्या करे ?

dasha-mata
dasha-mata

Dasha Mata vrat on sunday : इस साल दशा माता 27 मार्च 2022 रविवार (Dasha Mata vrat on sunday)को है इसी विषय में सभी बहुत दुबिधा में है की क्या करे क्योकि हमारे धर्म शास्त्रों में पीपल के वृक्ष का बहुत महत्त्व है और ऐसी मान्यता है की रविवार के दिन पीपल के वृक्ष की पूजा नहीं की जाती है। और न ही उस पर जल चढ़ाया जाता है। ऐसा कहा जाता है की रविवार के दिन पीपल के वृक्ष में दरिद्रता देवी का वास रहता है। और इसी कारण से हम रविवार को पीपल में जल नहीं चढ़ाते और न ही पीपल में दिया जलाते है।

Also read: Dasha Mata vrat 2022 कथा ,पूजा विधि ,मुहूर्त, पूजा सामग्री,और महत्व | 

तो आज हम आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए पोस्ट लेकर आये है जिसके माध्यम से आप अपनी चिंता से मुक्त हो जायेंगे की क्या करे अब दशा माता के व्रत का। दोस्तों ऐसा कही भी लिखित प्रमाण नहीं है की हम रविवार को पीपल के वृक्ष की पूजा नहीं कर सकते।तो आप बेफिक्र होकर रविवार को भी दशा माता की पूजा करके आइये क्योकि दशा माता को न ही 9 वे दिन पूज सकते है न ही 11 दिन दशा माता की पूजा होली के 10 दिन ही होती है।

तो दोस्तों हमे बस कुछ बातो का ध्यान रखना है। और फिर हम ख़ुशी ख़ुशी दशा माता पूजा रविवार को कर सकते है।

वो बाते कुछ इस प्रकार है :

  • हमे खाली लोटा जल का घर नहीं लाना है।
  • पूजा की थाली में मिठाई का होना बहुत जरुरी है। दशा माता को प्रसाद चढ़ाने के बाद थाली में मिठाई बचा कर जरूर लाना है।
  • इस बात का ध्यान रखना है की हम खाली हाथ घर न आये।

Also read: दशा माता व्रत पूजा आज, जानें पूजा विधि

SOCIAL MEDIA पर जानकारी शेयर करे

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *