Pandit Pradeep Mishra Ji Ke upay पुजय पंडित प्रदीप मिश्रा जी के शिव महापुराण के उपाय

Pandit Pradeep Mishra Ke upay – पंडित प्रदीप मिश्रा जी एक कथाकर है जिन्होंने शिव महापुराण की कथा के द्वारा सभी के जीवन को तार दिया है। सभी को मंदिरो से जोड़ दिया है। लोग मंदिर जाना ही भूल गए थे उन्होंने फिर से सभी में श्रद्धा और भक्ति का संचार किया है।

Pandit Pradeep Mishra Ke upay

अक्सर जब भी हम किसी कार्य के बारे में सोचते है और जब सोच के करते है तो वो असफल हो जाता है. जिससे हमारी उम्मीद टूट जाती है. श्री शिव महापुराण की कथा में ऐसे कई उपाय है जिसको अपनाने से आपके कोई कार्य असफल नहीं होंगे.पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने ऐसे ही कुछ उपाय अपने यूट्यूब चैनल पर बताए है अगर उन्हे अपना लिया तो आपके कोई कार्य असफल नहीं होंगे. आप जिंदगी में हमेशा सफल रहेंगे और प्रसिद्धि पाएंगे।

ऐसे कई उपाए उन्होंने बताये है जिसे अगर हम श्रद्धा के साथ करे तो हमे सफलता जरूर मिलेगी। और आज हम ऐसे ही उपाय लेकर आये है। आपके लिए जिनको करने से आपके जीवन में भी सुंदरता और शांति आ जाएगी।

Also read: Pashupati Vrath And Pooja Vidh

Pradeep Mishra Peepal Tree Upay In Hindi :

हमारे हिन्दू धर्म में पीपल के पेड़ का बहुत ही विशेष महत्व होता है और इसे शास्त्रों में देव वृक्ष कहा गया है। विशेष दिन और शुभ तिथियों पर पीपल के पेड़ की पूजा की जाती है और अनुष्ठान में भी पीपल के पत्तों का उपयोग किया जाता है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, पीपल के पेड़ (Peepal Tree Upay) में देवी-देवता वास करते है इसीलिए इसका उपयोग धार्मिक कार्यों में किया जाता है। अपने घर में पीपल का पेड़ लगाना बहुत शुभ मन जाता है। घर में पीपल का पेड़ लगाने से घर के सदस्यों की उम्र बढ़ती है।

दीपावली के दिन रात को 7.30 से 9.30 बजे के बीच में पीपल के पेड़ में 5 सरसों के तेल व 2 शुद्ध घी के चौमुखी दीप लगाने से घर में लक्ष्मी की वृद्धि होती है । इस समय पर पीपल के पेड़ में कुबेर का वास रहता है|

अमावस्या की चौदस को पीपल के 21 पत्तों की तोरण बनाकर बांध लो अमावस्या को निकालकर घर के पीछे वाले हिस्से में रख दो। एकम वाले दिन चौराहे पर कच्चा दूध चढ़ाकर डाल दो। घर में शांति आती है ।

Pradeep Mishra Ke Upay In Hindi :

भगवान भोलेनाथ महादेव देवों के देव है शंकर जी अपने भक्तों पर सबकुछ लूटा देते है बस आवश्यकता है सच्चे मन से भोलेनाथ की आराधना करना और उन्हें दिल से याद करने की । दुनिया में ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका निदान न हो सके। हर समस्या का निदान भगवान शंकर जी के पास है।

अत: आप भगवान शंकर जी पर भरोसा और सच्ची श्रद्धा के साथ इन उपायों को करें निश्चित लाभ होगा. 

Pandit pradeep mishra ji ke shivratri ke upay:

यदि पैसा पक्ष में नहीं हो, तो शिवरात्रि को रात 12 बजे धतूरा शंकर जी को चढ़ाकर हनुमान जी की 3 परिक्रमा उस धतूरे को लेकर लगाएँ, फिर हनुमान जी को चढाएँ और फिर उसे लाल कपड़े में बांधकर घर की चौखट पर बांध दे।

उन्द्केश्वर महादेव को सबसे ज्यादा कोई चीज़ चढ़ती है तो वो है सफ़ेद पुष्प! उन्द्केश्वर महादेव को सफ़ेद पुष्प चढ़ता हैं। अगर आप किसी कामना से शंकर जी की आराधना कर रहे है या आप शिवरात्रि पर व्रत कर रहे है तो आप प्रयास करना एक कामना करके शंकर जी के शिवलिंग और जलधारी का शाम को प्रदोष के समय पर शिवरात्रि के दिन सफ़ेद पुष्प की पंखुड़ियों से शिव का शृंगार करना प्रारम्भ कर देना. जिस मंदिर में कोई नहीं जाए उस मंदिर में जाकर आप शृंगार करिए फिर आप एक महीने बाद जब दूसरी शिवरात्रि आए तब याद रखना की जो आपने शृंगार किया उसका लाभ क्या हुआ।

SOCIAL MEDIA पर जानकारी शेयर करे

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *