Maha Shivratri Qutoes and Messages 2022

Maha Shivratri Qutoes and Messages 2022 : महाशिवरात्रि को हिन्दू धर्म में बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है। महाशिवरात्रि इस बार 01 मार्च 2022 को पूरे देश में मनाई जाएगी। यह त्यौहार प्रत्येक हिंदू के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस दिन मंदिरो को सजाये जाते है। सभी शिवरात्रि का उपवास रखते है। ऐसी मान्यता है की इस दिन उपवास रखने से भोलेनाथ हमारी सभी मनोकामना पूर्ण कर देते है।

इस दिन लोग भगवान शिव की आराधना और पूजा अर्चना करते हैं| आज हम आपको यह बताएँगे की यह त्यौहार क्यों मनाया जाता है, इस दिन आपको क्या क्या कारना चाहिए, भगवन शिव की पूजा कैसे करनी चाहिए और महा शिवरात्रि पर आप अपने करीबियों को किस तरह के बधाई (Maha Shivratri Qutoes and Messages 2022) दे सकते हैं|

आपको शिवरात्रि पर क्या क्या उपाय करना चाहिए जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: Mahashivratri ke upay

महाशिवरात्रि के दिन लोग भगवान शिव की पूजा करते हैं. इस दिन लोग मंदिरों में शिवलिंग पर जल दूध दही शहद आदि चीजों से अभिषेक करते हैं। शिवपुराण के अनुसार, भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह इसी दिन हुआ था। और आज भी ऐसा माना जाता है। की शिवरात्रि के दिन भगवन शिव और माता पार्वती जी पृथ्वी लोक में भ्रमण करने जरूर आते है।

also read: LTE Full Form in hindi और LTE meaning in hindi

Maha Shivratri Shayari In Hindi

अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांण्डाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का
भोलेनाथ की कृपा बनी रहे ।
हैप्पी शिवरात्रि।

मेरे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ,
तीनो लोक में तू ही तू।
धूप दीप पुष्प क्या,
मन करे जीवन ही अर्पण कर दूं
ॐ नमः शिवाय

ये केसी घटा छाई हैं,
हवा में नई सुर्खी आई है,
फ़ैली है जो सुगंध हवा में ,
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है.

Mahashivratri Quotes in Hindi

विश पीने का आदि मेरा भोला है
नागों की माला और बाघों का चोला है
भूतों की बस्ती का पीछे टोला है
मस्ती में डुबा डुबा वो मेरा भोला है

सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धूल
आओ मिल कर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल।

कल नहीं मैं काल हूँ, वैकुण्ठ या पाताल नहीं.
मैं मोक्ष का भी सार हूँ, मैं पवित्र रोष हूँ.
मैं ही तो अघोर हूँ,
महाकाल हूँ, मैं महाकाल हूँ, मैं महाकाल हूँ.

Mahashivratri messages 2022

शव हूँ मैं भी शिव बिना
शव में शिव का वास
शिव है मेरे आराध्य
और मैं शिव का दास

शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी…किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया…
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें…

भोले शंकर आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां भर दें
ना रहे जीवन में कोई भी दुख
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख
महाशिवरात्रि की बधाई

Mahashivratri 2022

काल का कपाल हूँ, मैं मूल की चिंघाड़ हूँ.
मैं मग्न,.मैं चिर मग्न हूँ, मैं एकांत में उजाड़ हूँ.
मैं महाकाल हूँ, मैं महाकाल हूँ, मैं महाकाल हूँ..

तेरे दरबार में आकर, ख़ुशी से फूल जाता हूँ
गम चाहे कैसा भी हो, मै आकर भूल जाता हूँ
बताने बात जो आऊ, वही मै भूल जाता हूँ
ख़ुशी इतनी मिलती है कि, मांगना भूल जाता हूँ
हर हर महादेव

भोले ने जिस पर डाली छाया
पल में पलट गई उसकी काया
जो भी माँगा शिव शम्भू से
उसने पल में हर सुख पाया…

हाथ में डमरू शीश पे चंदा
गले नाग का बास है
बाटे सबको सुख संपति
कुछ रखता न खुद के पास है…

Maha Shivratri Qutoes and Messages 2022

पी के भंगिया का में प्याला
बम भोले का नाम पुकारा
बंद किस्मत का खुल गया ताला
जब महाकाल को पुकारा…

भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको
आप करे अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की
और हर किसी का प्यार मिले आपको
जय भोले शिव शंकर बाबा की जय
शिवरात्रि की शुभकामनायें

भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन,
तो आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो…

मिलकर चढ़ाए फूल महाकाल के चरणों में
जादू है निराला बम भोले की शक्ति में
मुबारक ये महीना शिवरात्रि का तुमको
जन्नत का दरवाजा शम्भू की भक्ति में….

Happy Maha Shivratri Wishes

बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
रातों रात उसकी किस्मत की पलट गई छाया
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही
जो कभी किसी ने ना पाया
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

घनघोर अँधेरा ओढ़ के, मैं जन जीवन से दूर हूँ,
श्मशान में हूँ नाचता… मैं मृत्यु का ग़ुरूर हूँ..

SOCIAL MEDIA पर जानकारी शेयर करे

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *