DIY full form and meaning in Hindi
DIY शब्द होता क्या है? आप DIY शब्द हमेशा देखते और सुनते हैं, पर क्या आपको ये पता है की इसका मतलब वास्तव में होता क्या है| इस पोस्ट में हम आज DIY का full form (DIY full form in hindi) और DIY का अर्थ हिंदी में (DIY meaning in hindi) जानेंगे|DIY का मतलब होता है, स्वयं से किया गया काम चाहे वो किसी भी कार्य से सम्बंधित हो पर उसे आप स्वयं करते हो|
Full-Form of DIY – Do It Yourself

सही मायने में,DIY का अर्थ है कि, किसी विशेष काम को करने के लिए हम उस कार्य के विशेषज्ञ से कराने की बजाये उसे स्वयं करे और उसमे प्रयोग होने वाली वस्तु को भी स्वयं से ही बना रहे है , बिना किसी पेशेवर की मदद के|इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है की आप किसी विशेषज्ञों की मदद लेने में सक्षम नहीं है या आप उनसे कार्य करा नहीं सकते|
बल्कि इसका मतलब यह है की आप इसे स्वयं से करना चाहते है यदि आप अपने प्रोजेक्ट को सही रास्ते पर लाने के लिए एक पुस्तक या यूट्यूब या फिर ब्लॉग का सहरा लेते हो उसे समझने के लिए , तो यह कार्य अभी भी स्वयं के किये हुए कार्य (Do It Yourself) में गिना जाता है |
DIY वास्तव में स्वयं के बारे में ज्ञान कराता है कि हमने कितनी योग्यता है और हम क्या कर सकते है जिस काम को करने के लिए आपको किसी और को भुगतान करना पड़ता उसे आप स्वयं भी कर सकते हो |
DIY के अंतर्गत छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी परियोजनाएँ आ जाती है जो हम स्वयं से करते है। फिर चाहे वो स्वयं के बाल काटना हो या सिलाई करना हो या फिर किसी डिश को डेकोर करना हो ये सारी चीजे DIY के अंतर्गत आती है |