DIY full-form और DIY meaning in Hindi

DIY शब्द होता क्या है? आप DIY शब्द हमेशा देखते और सुनते हैं, पर क्या आपको ये पता है की इसका मतलब वास्तव में होता क्या है| इस पोस्ट में हम आज DIY का full form (DIY full form in hindi) और DIY का अर्थ हिंदी में (DIY meaning in hindi) जानेंगे|DIY का मतलब होता है, स्वयं से किया गया काम चाहे वो किसी भी कार्य से सम्बंधित हो पर उसे आप स्वयं करते हो|

Full-Form of DIY – Do It Yourself

DIY Full Form क्या है?

सही मायने में,DIY का अर्थ है कि, किसी विशेष काम को करने के लिए हम उस कार्य के विशेषज्ञ से कराने की बजाये उसे स्वयं करे और उसमे प्रयोग होने वाली वस्तु को भी स्वयं से ही बना रहे है , बिना किसी पेशेवर की मदद के|इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है की आप किसी विशेषज्ञों की मदद लेने में सक्षम नहीं है या आप उनसे कार्य करा नहीं सकते|

DIY meaning In Hindi और DIY का उपयोग

बल्कि इसका मतलब यह है की आप इसे स्वयं से करना चाहते है यदि आप अपने प्रोजेक्ट को सही रास्ते पर लाने के लिए एक पुस्तक या यूट्यूब या फिर ब्लॉग का सहरा लेते हो उसे समझने के लिए , तो यह कार्य अभी भी स्वयं के किये हुए कार्य (Do It Yourself) में गिना जाता है |

DIY वास्तव में स्वयं के बारे में ज्ञान कराता है कि हमने कितनी योग्यता है और हम क्या कर सकते है जिस काम को करने के लिए आपको किसी और को भुगतान करना पड़ता उसे आप स्वयं भी कर सकते हो |

DIY के अंतर्गत छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी परियोजनाएँ आ जाती है जो हम स्वयं से करते है। फिर चाहे वो स्वयं के बाल काटना हो या सिलाई करना हो या फिर किसी डिश को डेकोर करना हो ये सारी चीजे DIY के अंतर्गत आती है |

SOCIAL MEDIA पर जानकारी शेयर करे

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *